मुंबई,वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ साथ स्थानीय स्तर पर बैंकिंग, एफ.एम.सी.जी., फाइनेंस सर्विस, आई.टी. और रियल्टी में खरीदारी के दम पर मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 213 अंकों की तेजी के साथ 29,788 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 56 अंकों की तेजी के साथ 9,237 पर बंद हुआ। मंगल के कारोबार में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप 56 अंकों की तेजी के साथ 14,379 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 149 अंकों की तेजी के साथ 14,925 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरूआत भी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 54 अंकों की तेजी के साथ 29,630 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,805 के ऊपरी और 29,571 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी 3 अंकों की तेजी के साथ 9,185 पर खुला। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,243 के ऊपरी और 9,173 के निचले स्तर को छुआ।
मंगल को बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,715 शेयरों में तेजी और 1,173 में गिरावट रही, जबकि 133 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।