ऩई दिल्ली, विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि मुस्लिम समाज को राम जन्म भूमि विवाद पर बडा दिल दिखाते हुए विवाद से उठकर आगे आगे बढना चाहिए ताकि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण हो सके क्योंकि यह राष्ट्र के जरूरी है।
यह बात विहिप के अंतराष्ट्रीय महामंत्री चम्पत राय ने कही है। उनका कहना है कि इस वक्त सरकार अनुकूल है, ऐसे में राम मंदिर बन जाना चाहिए। राय ने कहा,भारत के सम्मान की चिंता भी संसद का कर्तव्य है।
यह भी कहा
राय ने कहा,उन्हें लग रहा है कि अब मुस्लिम समाज मुकदमा वापस ले लेगा। कोर्ट से फैसला होगा और संसद में कानून बनेगा। राय का कहना है कि अगर मस्जिद और मंदिर अगल-बगल में हुए तो फिर दोबारा झगड़ा हो सकता है। राय ने कहा कि कोर्ट ने दोनों पक्षों को बैठकर हल निकालने का फैसला किया है लेकिन दूसरा पक्ष आता ही नहीं है।