कश्मीर हिमस्खलन में दो जवान शहीद

श्रीनगर,जम्मू-कश्मीर के बाटलिक सेक्टर में कई स्थानों पर हिमस्खलन से दो जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान के लापता होने की खबर है।
इस बारे में सेना के उधमपुर मुख्यालय के नॉर्दर्न कमांड का कहना है कि बाटलिक सेक्टर में हुए हिमपात सेे हिमस्खलन की काफी सारी घटनाएं हुईं हैं। जिसकी वजह से एक सैन्य चौकी मलबे के नीचे दब गई है।
जिसमें से एक जवान को ही सुरक्षित निकाला जा सका जबकि दो जवान शहीद हो गए। सेना का राहत बचाव कार्य जारी है और एक सैनिक की तलाश जारी है।
अप्रैल में आई बाढ़ के बाद कई इलाकों में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। अधिकतर नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर है। जिससे सीमा पार से व्यापार भी बंद करना पडा है। करीब 10 साल बाद कश्मीर में अप्रैल में बर्फबारी देखने को मिल रही है। इधर,श्रीनगर सहित पूरी घाटी में भारी बर्फबारी के कारण स्कूल, कॉलेज सहित जम्मू-नेशनल राजमार्ग को रविवार तक बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि जनवरी में भी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक एक सैन्य चौकी और एक गश्ती दल के हिमस्खलन की चपेट में आ जाने से 15 सैनिकों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *