भिंड,मप्र में बंद पडे सडक़ परिवहन निगम को फिर से पुर्नजीवित किया जा सकता है। इस आशय का संकेत भिंड आए प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंन्द्र सिंह ने दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बडी आबादी गांवों में रहती है,इस लिए उसकी सुविधा को देखते हुए सरकार रोडवेज को फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है।
अटेर जाने के लिए यहां आए परिवहन मंत्री पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उनका कहना था कि मप्र में करीब 7 प्रतिशत इलाका ग्रामीण है, इसीलिए इसके मंथन की जरूरत पड़ी। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यही एक विकल्प है। उन्होंने कहा कि चंबल में डकैत समस्या पर काबू के लिए भी पुलिस ने अच्छा काम किया है। इसी प्रकार पुलिसकर्मियों पर वर्कलोड कम करने के लिए पुलिस बल बढ़ाया जा रहा है।
शुरू हो सकता है सपनि-भूपेंन्द्र सिंह
