लखनऊ, कभी अरविंद केजरीवाल के साथ काम किए वकील प्रशांत भूषण रोमियो की तुलना श्रीकृष्ण से करने के बाद से विवाद में फंस गए हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने उनक खिलाफ पुलिस में शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्रशांत ऐंटी-रोमियो स्क्वॉड की आलोचना कर रहे थे,जिसे योगी सरकार न बनाया है। उन्होंने ट्वीट कर रोमियो और श्रीकृष्ण की तुलना की है। वरिष्ठ वकील ने और आग टिप्पणी की कि रोमियो ने एक ही लडक़ी से प्यार किया,जबकि कृष्ण ने कई लड़कियों के संग छेडख़ानी की है। उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम ऐंटीकृष्ण स्क्वॉड रख सकें? इसके बाद कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने हजरतगंज थाने में शिकायत की। जिस पर धारा 295 ्र और 153 में मामला दर्ज हुआ है।