किरण गोपाल को कलेक्टर और सुशांत सक्सेना को भिंड का एसपी बनाया

भोपाल,भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के पहले ईवीएम में गडबडी का मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग के आदेश पर भिंड के कलेक्टर इलैया टी राजा और एसपी अनिल सिंह कुशवाह को बदल दिया गया है। अब यहां व्ही किरण गोपाल को कलेक्टर और सुशांत सक्सेना को एसपी पदस्थ किया गया है।
अटेर के एसडीओपी इंद्रवीर सिंह भदौरिया के अलावा तीन अन्य थाना प्रभारियों को भी हटा दिया गया है। आयोग से 21 अधिकारियों और कर्मचारियों को हटाने की मांग की गई थी। आयोग पहले ही मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी को पहले ही दोनों विधानसभाओं अटेर और बांधवगढ पर मानीटरिंग के लिए मप्र भेजने का आदेश कर चुका है। हालांकि आयोग राजनीतिक दलों की मतपत्र से वोट डाले जाने की मांग से सहमत नहीं है। लेकिन उसने तीन अफ सरों की हाईपावर कमेटी बना दी है,जो चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेगी। समिति आंध्रप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भंवरलाल के नेतृत्व में बनाई गई है। जो 1983 बैच के आईएएस अधिकारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *