काले धन के खिलाफ ईडी की बडी कार्रवाई सौ शहरों में छापा

नई दिल्ली,देश में कालेधन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बडी कार्रवाई करते हुए एनसीपी नेता छगन भुजबल के साथ लेनदेन करने वाली कंपनी के अलावा एक साथ करीब 300 फर्जी कंपनियों के ठिकानों पर छापा मारा हैं।्र जिन कंपंनियों पर छापा डाला गया है,वह नोटबंदी की अवधि के दौरान उनकी अवैध लेनदेन में संलिप्तता पर नजर थी।
सूत्रों ने कहा कि छापेमारी के दारान भुजबल को 46 करोड़ की एंट्री का पता चला है। इधर,ईडी ने कंपनियों की करीब 3.04 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। इन पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में कार्रवाई हुई है। संभावना जताई गई है,इन फर्जी कंपनियों के द्वारा विदेश पैसा भेजा गया है।
सूत्रों ने कहा कि छापेमारी की जद में मुंबई, दिल्ली, चेन्नै, बेंगलुरु और कोलकोता के अलावा अन्य कई शहर आए हैं। पता चला है कि 16 राज्यों के 100 अधिक ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई है। ईडी के डायरेक्टर कर्नल सिंह का कहना है कि एंट्री ऑपरेटर और शेल कंपनी काले धन को सफेद करने की रीढ़ हैं, जो भी इस खेल में शामिल होगा उसे छोडा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *