महोबा, महाकौशल एक्सप्रेस के उत्तर प्रदेश में महोबा के पास कुलपहाड़ में दुघर्टनाग्रस्त होने के मामले की कई कोणों से जांच की जा रही है। जिसमें किसी आतंकी हमले की साजिश भी अहम सवाल है।
हादसे की जांच एटीएस ने शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक एैसे कोई सबूत नहीं मिले हैं,जिससे उसे आतंकी हमले से जोडा जा सके। इधर,मप्र की एटीएस भी इस मामले में जांच एजेंसियों के संपर्क में है। वह हाल में मप्र से शुरू हुई गाडियों में हुए धमाकों से इसका संभावित कनेक्शन खंगाल रही है। इससे पहले कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस में हुए भयानक रेल हादसे के बाद आतंकी साजिश की बात सामने आई थी। इस बारे में मप्र की एटीएस भोपाल सेंट्रल जेल में बंद पैसेंजर ट्रेन के गुनहगारों से पूछताछ कर सकती है।
उधर,रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि महाकौशल एक्सप्रेस की दुर्घटना के कारणों ंकी जांच के आदेश दिए गए हैं।