कोहली और जोशी को मिला पद्म पुरस्कार

नई दिल्ली,भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी को पद्म विभूषण और क्रिकेट के सितारा खिलाड़ी विराट कोहली को गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पद्म पुरस्कार प्रदान किया
। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी प्रमुख) शरद पवार, आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव, गायक कैलाश खेर समेत 89 हस्तियों को पद्म सम्मान प्रदान दिया गया है। सुंदरलाल पटवा और पीए संगमा को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया।
कोहली के आलावा सात और खिलाडियों को पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुना गया था। विराट कोहली के अलावा जिन खिलाडिय़ों को पद्म पुरस्कार मिला उनमें रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, पैरालम्पियन मरियाप्पन थंगावेलू और दीपा मलिक, जिम्नास्ट दीपा करमाकर, भारतीय हाकी कप्तान पी आर श्रीजेश, चक्काफेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा और दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाईक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *