धार के समीप बस पलटी,एक की मौत कई चोटिल

धार,जिला मुख्यालय के समीप ग्राम ज्ञानपुरा के आगे एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस राजोद धार आ रही थी। 15 से अधिक यात्रियों को चोट आई है। सूचना पर जिला मुख्यालय से तुरंत 108 व 100 वाहन मौके पर पहुंचे तथा घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। 2 से 3 लोगों की स्थिति गंभीर है। बस बाइक सवार को बचाने के दौरान पलटी है वही सीएसपी भी पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गए। साथ ही हॉस्पिटल लाएं गए दो घायल की मौत हो गई है।
बदतर सडक़ दुर्घटना के लिए जिम्मेदार
धार से तिरला बाय पास तक के मार्ग की हालात इतनी दयनीय है कि चार पहिया वाहन तो ठीक बैलगाड़ी भी सही से नहीं चल सकती। जब से फोरलेन का निर्माण हुआ मार्ग की सुध प्रशासन ने कभी नहीं ली। यहां रोज दुर्घटना होती रहती है।
इनका कहना
मार्ग कायम कर अनुसन्धान कर रहे हे बस का परमिट तथा बीमा हे की नहीं इसका अनुसन्धान किया जा रहा है इसमें प्रथम द्रस्ता चालक की गलती हो सकती है
सुबोध क्षोत्रिय थाना प्रभारी तिरला, जिला धार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *