हम्मालों की हड़ताल से मंडी में सन्नाटा पसरा

सीहोर, कृषि उपज मंडी समिति सीहोर में हम्माली की दर बढ़ाने की मांग को लेकर हम्माल हड़ताल पर डटे हुए हैं। इस बेमियादी हड़ताल से मंडी का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। किसान,व्यापारी और हम्माल तीनों में अब हर दिन विवाद देखने को मिल रहा है।्र
सीहोर में पहले भी हम्मालों और व्यापारियों के बीच हम्माली की दरें बढ़ाने को लेकर तकरार होती रही हैं।
अब हम्माल व्यापारियों से हम्माली की दर को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग कर उस पर डटै हुए हैं। मंडी समिति से लेकर विधायक,एसडीएम सभी ने बीच का रास्ता निकालन की भरसक कोशिश की लेकिन बात यहां आकर अटक गई कि कोई भी हम्माल लिखे-पढ़े में एग्रीमेंट करने को तैयार नहीं हुआ। जबकि व्यापारी हम्माली की दर को 20 प्रतिशत बढ़ाने को मुश्किल से सही पर तैयार हो गए थे।
अब हालात ये हैं कि जरुरतमंद किसान मंडी में पहुंच तो रहे हैं लेकिन नीलामी नहीं
हो रही। इधर, मंडी के बंद होने से किसान समर्थन मूल्य वाला गेंहू ही सायलो केन्द्र पर लाकर बेच रहे हैं, लेकिन अनाज की अन्य जीन्स का विक्रय वह नहीं कर पा रहे हैं। इसी तरह अच्छे किस्म के शरबती गेंहू को भी किसान नहीं बेच पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *