कुलदीप यादव चमके,अच्छी शुरूआत के बाद कंगारू लडख़ड़ाए

धर्मशाला,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट शनिवार से शुरू हुआ। लेकिन इस मैच में विराट कोहली कंधे की चोट से न उबर पाने की वजह से नहीं खेल रहे हैं। कुलदीप यादव इस मैच में पहली बार भारत की तरफ खेल रहे हैं।
वह स्पिन गेंदबाज हैं और मैच के पहले दिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर कंगारूओं के चार विकेट झटक लिए थे। मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम पर खेला जा रहा है जिसे टेस्ट मैच खेलने का दर्जा पहली बार मिला है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। चाय के बाद कंगारूओं ने 8 विके ट खोकर 283 रन बना लिए थे। एक समय उनका एक विकेट पर 142 स्कोर था लेकिन कुलदीप,उमेश और अश्विन में सधी गेंदबाजी कर कंगारूओं को परेशान किया। कंगारू कप्तान स्मिथ ने 111 रन बनाए। जबकि वेड पचास रन बना कर क्रीज पर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *