सत्र समापन पर हुई डॉ. नरोत्तम मिश्र की प्रशंसा

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के समापन अवसर पर जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की भूमिका की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. नरोत्तम मिश्र के सदन पर रहने पर मैं निश्चिंत रहता हूँ। वे संतुलन बनाते हैं और सदन में गैर मौजूद मंत्रियों के विभागों की बात भी प्रस्तुत करते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा और उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने भी डॉ. नरोत्तम मिश्र की कार्य पद्धति की प्रशंसा की। अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री सदन में निरंतर उपस्थित और सक्रिय रहे। उन्होंने तनाव के क्षणों को शांत करने और संसदीय नियम प्रक्रियाओं के गहन ज्ञान से कार्य निष्पादन के लिए जो समन्वय किया, वो सराहनीय है।इधर, इस सत्र में 21 फरवरी से 24 मार्च तक चले इस सत्र में कुल 7934 प्रश्न प्राप्त हुए।जिसमें 4057 तारांकित, 3877 अतारांकित प्रश्न थे। ध्यानाकर्षण की कुल 965 सूचनाएं प्राप्त हुईं। कुल 831 याचिकाएं प्राप्त हुईं। अनेक सभा समितियों के 136 प्रतिवेदन भी सभा में प्रस्तुत किए गए। इस अवधि में 10 शासकीय विधेयक भी पारित किए गए एवं अनेक अशासकीय संकल्पों पर चर्चा हुई। लगभग 5892 विद्यार्थियों और नागरिकों ने विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *