टीकमगढ़, पूरे बुंदेलखंड अंचल में बीते तीन-चार दिन से गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। तपिश इस कदर बढ़ गई है कि लोगों को सबेरे से ही गला सूखने लगता है। लोग परेशान होना शुरू हो गए हैं। कंठ तर करने अब बाजारों में बड़ी संख्या में मटके आना शुरू हो गए हैं। इस देशी फ्रिज की अधिक खरीददारी के साथ ही मांग बढ़ गई है, नगर में अस्पताल चौराहे से लेकर नजाई दरवाजा कटरा बाजार और सब्जी मण्डी के पास मटकों को बेचने ओैर खरीदने का काम चल रहा है।
कुम्हारों ने भी इस साल मटकों के रेट बढ़ाए है और अब छोटे से छोटा मटका पचास से सौ रू. के बीच आ रहा है इसके बाबजूद भी बिक्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। गर्मी बढऩे से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पारा 40 पार होकर 42 के करीब पहुंच गया है।
अब अंचल में अचानक गर्मी बढऩे से प्याऊ की जरूरत की जा रही है।