मुरैना,12 वीं कक्षा का पर्चा लीक हो जाने के मामले में पुलिस ने गुरूवार को चंबल संभाग के कमिश्नर के स्टेनों के पुत्र, पुत्री और पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार को जबरसायन शास्त्र क साथ ही भूगोल एवं कृषि विज्ञान का पर्चा होने वाला था तभी जिला शिक्षाधिकारी को पर्चा लीक हो जाने की जानकारी आई, जिसके बाद वह शिक्षा नगर रोड के स्कूल पहुंचे। जहां मोबाइल का रिकार्ड छानबीन के बाद चंबल संंभाग के कमिश्नर के स्टेनो सुरेन्द्र यादव की पुत्री वैष्णवी यादव के मोबाइल के व्हाट्सएप पर जो पर्चा था वह उसी प्रश्र पत्र की कॉपी थी,जिसे शुक्रवार को दिया जाना था। उसने पूछताछ में भाई पूर्वेश पुत्र सुरेन्द्र यादव के मोबाइल से उसे पेपर भेजने की जानकारी दी गई। उसके बाद एक-एक कर के कड्यिां जुड़ती गई और पूरा मामला समझ में आया। इधर,पुलिस ने वैष्णवी उसके भाई पूर्वेश और आयुष को हिरासत में ले लिया है। जबकि कोतवाली पुलिस ने जिला शिक्षाधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।