गुना, ट्यूबबैल के किनारे नहा रहे तीन बच्चों की करंट लग जाने से मौत हो गई। यह मामला म्याना थाने के जावली गांव का है। खेत पर जब बच्चे ट्यूबबैल के पास नहा रहे थे, उसी समय डीपी के तारों में एक बच्चे के उलझ जाने से यह हादसा हुआ। बाद में करंट फैलने से दो और बच्चे भी उसकी चपेट में आ गए जिससे तीनों की ही मौके पर मौत हो गई। मृतक बच्चों में विजय पुत्र लल्लू उम्र 8 वर्ष, रितिक पुत्र भीमसिंह, बबलू पुत्र दिनेश बारेला के नाम शामिल हैं। इस हादसे ने पिपरौदा हादसे की याद दिला दी जिसमें सात बच्चों की जान गई थी। जिस हादसे की प्रमुख वजह प्रशासनिक लापरवाही के चलते गढ्ढों का नहीं भरा जाना माना गया था। अब कि तारों का प्रबंधन संभालने में बिजली विभाग नाकाम रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।