उज्जैन,विश्व प्रसिद्व महाकाल मंदिर से सटी कुछ दुकानों से शुरू हुआ गैस सिलेंडर का लीकेज बुधवार को हादसे की वजह बन गया। इससे सारे क्षेत्र में देखते ही देखते भगदड़ मच गई करीब घंटे भर बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक आसपास के लोग आर रहवासियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
आग सांवरिया रेस्टोरेंट एवं दाल-बाटी भंडार के गैस सिलेण्डर में लीकेज से लगी थी। जिसने देखते ही देखते कई अन्य दुकानों को आग की चपेट में ले लिया। आगजनी में करीब 8 से 10 लाख रूपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
इधर,आगजनी को लेकर दुकानदार भी आपस में भिड़ गए। वह दुकानों में आगजनी की वजह रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेण्डर को कह रहे थे। वह इसका हर्जाना भी मांगने लगे। पुलिस के दखल से ही मामला शान्त हो सका।