चंडीगढ़,पंजाब सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू के कॉमेडी शो में काम करने को लेकर सवाल उठते रहे हैं,पर वह शुरू से ही अपने इस अधिकार का बचाव करते रहे हैं। अब उनका कहना है कि टीवी पर आने का उनका मकसद घर चलाने के लिए पैसा कमाना है। जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है।
गौरतलब है वह कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में काफी समय से जुड़े हुए हैं। वह लगातार सीरियल में काम करने के अपने फैसले को जायज ठहराते रहे हैं।
सिद्धू ने अपने विरोधियों पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या उन्हें बादल सरकार के डिप्टी सीएम की तरह बसें चलवाना चाहिए भ्रष्टाचार करना चाहिए। इधर पंजाब के महाधिवक्ता का कहना है कि मंत्री रहते सिद्धू का टीवी शो में काम करना असंवैधानिक है। इसके पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वे कानूनविदों की राय लेने के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे।