भोपाल, मप्र सरकार ने रतलाम के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी को पांचवें राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया है। जबकि आयोग के सचिव के रूप में मिलिन्द बाईकर को पदस्थ किया गया है। अब आयोग के सदस्यों की नियुक्ति अलग से बाद में की जाएगी। नवगठित आयोग का कार्यकाल 31 जनवरी 2018 तक रहेगा। आयोग अपनी रिपोर्ट भी 31 जनवरी 2018 को प्रस्तुत करेगा।