लखनऊ, उप्र में योगी सरकार ने बुधवार को सरकारी दफ्तरों में पान,गुटखा और तंबाकू के खाने पीने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीएम ने फरमान सुनाया है कि अब कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी भवन में गुटखा, पान मसाला और तंबाकू का सेवन नहीं करें।
उन्होंने सरकारी भवनों में प्लास्टिक के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। सीएम उप्र सचिवालय का निरीक्षण करने आए थे, और दीवारों पर पान, गुटखे की पीक देखकर खफा हो गए उन्होंने अधिकारियों से कहा,कार्य संस्कृति में सुधार लाइए मैं नियमित निरीक्षण पर आउंगा।मुझे पान और गुटखे की पीक फिर नहीं दिखनी चाहिए।
ऑनलाइन होंगी फाइलें
सीएम योगी ने एनेक्स का दौरा किया और सभी अधिकारियों को सरकारी भवन को स्वच्छ रखने का निर्देश देते हुए फाइलें पढऩे को कहा।