उज्जैन,महाकाल की नगरी उज्जैन को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जोड़ तोड़ शुरू हो गई है। नगर निगम ने मवेशियों के अवैध बाड़े धराशायी करने के बाद अब सुअरों के अवैध बाड़े तोडऩे का अभियान शुरू करने का निश्चय किया है। इसका सर्वे अब अंतिम दौर में है। जिसके बाद इन्हें तोडऩें की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
नगर निगम ने पिछले दिनों इंदौर की तर्ज पर शहर में मवेशियों के बने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध बाड़ों पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी चला दी थी। हजारों वर्गफीट में फैले अवैध बाड़े कुछ ही घंटों में जमीदोज हो गए थे, वहां बंधे मवेशियों को जप्त कर गौशाला में पहुंचाया गया था। पिछले दिनों मवेशियों के अवैध बाड़े तोड़े जाने की कार्रवाई थम गई थी वहीं होली-रंगपंचमी पर्व के पूरे होते ही नगर निगम ने शहर के मार्गों और गली-मोहल्लों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए अवैध सुअर बाड़ों का सर्वे शुरू किया है। सुअरों द्वारा गली-मोहल्लों में विचारण करन काफी गंदगी फैलाई जाती है जिससे रहवासियों का जीना दुभर बना हुआ है। बताया जा रहा है कि निगम ने अपने सर्वे में जूना सोमवारिया, एकता नगर, मक्सी रोड, आगर रोड, पिपलीनाका, भैरवगढ़ क्षेत्र, गधापुलिया क्षेत्र सहित ऐसे 25 स्थानों को चिन्हित किया है जहां सुअरों को पाला जा रहा है। दिनभर सुअर बाड़ों से गली-मोहल्लों में विचारण करते रहते हैं, देर शाम सुअर मालिकों द्वारा इन्हें घेरकर बंद कर दिया जाता है। कहा जा रहा है कि निगमायुक्त वर्तमान में अवकाश पर चल रहे हैं जो जल्द निगम कार्यालय पहुंच अपना कार्यभार संभालेंगे और सुअर बाड़ों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।