वॉशिंगटन,अमेरिका में मंगलवार से आठ मुस्लिम देशों मिस्र, जॉर्डन, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात से आने वाले विमानों में यात्री लैपटॉप,आईपैड,कैमरा और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान साथ में लेकर नहीं चल सकेंगे।
ट्रंप सरकार का कहना है कि यह अस्थायी व्यवस्था है, जो उन विमानों के यात्रियों पर लागू हो रही है जो सीधे उक्त आठ देशों से उड़ कर अमेरिका आते हैं।
इधर,जॉर्डन की एयरलाइन्स रॉयल जॉर्डेनियन ने बयान में कहा कि मोबाइल और चिकित्सा उपकरणों को इस दायरे से बाहर रखा गया है।