IDEA और वोडाफोन India की मिलकर नई कंपनी, 40% बाजार पर होगा कंट्रोल

नई दिल्ली,मोबाइल क्षेत्र की दो बड़ी कंपनियां आइडिया सेल्यूलर और वोडाफोन इंडिया की वोडाफोन मोबाइल सर्विसिज मिलकर देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा कंपनी होने जा रही हैं। क्योंकि दोनों ने आज मिलकर नई कंपनी बनने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है।
इन दोनों के मिल जाने से जो नई कंपनी बन रही है,वह करीब 40 करोड़ ग्राहकों के साथ देश की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी बन जाएंगी।
आइडिया का कहना है कि उसने वोडफोन इंडिया लिमिटेड और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली वोडाफोन मोबाइल सर्विसिज लिमिटेड के साथ एकीकरण वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब आगे प्राधिकरण की मंजूरी के बाद बात आगे बढ़ेगी। दरअसल,अब सेबी,दूरसंचार विभाग और आरबीआई की मंजूरी आवश्यक होगी।
वोडाफोन इंडिया का कुल कारोबार 5,025 करोड़,वीएमएसएल का 40,378 करोड़ और आइडिया सेल्यूलर का कारोबार 36,000 करोड़ रपये है। इस प्रकार नई कंपनी के साथ 40 करोड़ ग्राहकों की वजह से इनकी बाजार में हिस्सेदारी 35 प्रतिशत हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *