इंदौर और बुरहानपुर में होंगी नई जेलें

भोपाल, इंदौर में सांवेर रोड पर अधूरे केन्द्रीय जेल भवन का निर्माण कार्य अगले वित्तीय वर्ष में प्रारंभ करवाया जायेगा। इसके लिये अगले वित्त वर्ष के बजट में 30 करोड़ की राशि रखी गयी है। यह जानकारी जेल मंत्री सुश्री कुसुम महदेले की अध्यक्षता में आज हुई विभागीय परामशदात्री समिति की बैठक में दी गयी। बैठक में समिति के सदस्य विधायक सर्वश्री राजकुमार मेव और राजेन्द्र मेश्राम भी उपस्थित थे।
बताया गया कि बुरहानपुर में जेल भवन के निर्माण के लिये 9 करोड़ की राशि अगले वित वर्ष में खर्च होगी। अभी बुरहानपुर में कोई जेल नहीं है। वर्तमान में पुरानी 41 जेल में से शहर की घनी आबादी में आ चुकी 17 जेलों को म.प्र. गृह निर्माण मण्डल से पुनर्घनत्वीकरण की योजना द्वारा शहर से बाहर सुरक्षित एवं आधुनिक मापदण्डों के अनुसार बनाये जाने की योजना है। बैठक में सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *