लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 दिन के एजेंडे पर काम शुरू कर दिया है। मंत्रियों के बाद अब सरकारी अधिकारियों से चल अचल सम्पत्ति का ब्यौरा 15 दिन में देने को कहा गया है। योगी ने सोमवार को सभी अफसरों को खड़ा किया फिर उनसे ईमानदारी,पारदर्शिता और स्वच्छता की शपथ लेने को कहा और वह दिलाई भी। उन्होंने पिछली सपा सरकार में नियुक्त हुए विभागों, निगमों, सार्वजनिक निगमों, परिषदों और समितियों के सभी गैर सरकारी सलाहकारों,अध्यक्षों, उपाध्यक्षों एवं सदस्यों की सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी हैं। सोमवार शाम इस आशय के आदेश भी जारी हा गए।
उधर,योगी सरकार ने बूचडख़ानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हुए इलाहाबाद नगर निगम के दो बूचडख़ानों को सील करने के आदेश दिए हैं।
इधर, डीजीपी को तनाव फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
योगी ने हटाए सपाई अध्यक्ष-उपाध्यक्ष,अधिकारियों को दिलाई इंमानदार रहने की शपथ
