UP योगी मंत्रिमंडल की शपथ, 46 मंत्री बने

लखनऊ,भाजपा के फायर ब्राण्ड लीडर और पांच बार के सांसद योगी आदित्यनाथ योगी ने रविवार को उप्र केमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। उनके साथ 46 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली जिसमें दो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा दिनेश शर्मा भी शामिल हैं।
पार्टी ने किसी मुसलमान को विधानसभा का टिकट नहीं दिया था,लेकिन अब क्रिकेटर से राजनीति में आए मोहसिन रजा को मंत्री बना कर उस कमी को पूरा करने की कोशिश की है।
उन्हें राज्य मंत्री के तौर पर मंत्रिमंड़ल में जगह दी गई है।
इस प्रकार रविवार को उप्र मंत्रिमंडल में 22 कैबिनेट और 9 स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री व 13 राज्य मंत्री बनाए गए हैं।
इस बार भाजपा ने राज्य के सभी पुराने रिकार्ड ध्वस्त करते हुए अपने सहयोगियों के संग 325 सीटों पर जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया था। 44 साल के योगी आदित्यनाथ भाजपा के राज्य में चौथे मुख्यमंत्री हैं। उन्हें राज्यपाल राम नाईक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपाध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में शपथ दिलाई। समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी ने भी शिरकत की। हालांकि निवर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी समारोह में पहुंचे लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती नदारद रही। समारोह के दौरान मुलायम और नरेंद्र मोदी में कुछ चर्चा भी हुई।
ये बने कैबिनेट मंत्री
नंद गोपाल गुप्ता नंदी,जयप्रकाश निषाद, राजेश अग्रवाल, आशुतोष टंडन,मुकुट बिहारी वर्मा ,सिद्धार्थनाथ सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह ,श्रीकांत शर्मा,चेतन चौहान,लक्ष्मी नारायण चौधरी,बृजेश पाठक,ओम प्रकाश राजभर,जय प्रताप सिंह,रमापति शास्त्री,सत्यदेव पचौरी,धर्मपाल सिंह,
दारा सिंह चौहान,रीता बहुगुणा जोशी,राजेश अग्रवाल,सतीश महाना,स्वामी प्रसाद मौर्य,सुरेश खन्ना
सूर्य प्रताप शाही प्रमुख हैं।
ये होंगे राज्य मंत्री
भूपेन्द्र सिंह, डा धर्म सिंह सैनी,स्वाति सिंह, सुरेश राणा,मोहसिन रजा,अनुपमा जायसवाल,स्वतंत्र देव सिंह,गुलाबो देवी,संदीप सिंह,मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी,नीलकंठ तिवारी,जयप्रकाश निषाद।

नरोत्तम ने दी योगी आदित्यनाथ को बधाई
जनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ लखनऊ में उत्तरप्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए उन्हें इस दायित्व के निर्वहन में सफल होने की शुभकामनाएँ दीं। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने शपथ ग्रहण समारोह में आए अनेक राष्ट्रीय नेताओं से भी भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *