नई दिल्ली,भारत से पाकिस्तान जाकर लापता हुए दो मौलवियों का पता लगााने के लिए पाकिस्तान से भारत ने बातचीत की है। इस तरह की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लोगों को दी है। जैसा कि पता है,हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के दो मौलवी पाकिस्तान गए थे जहां से वह लापता हैं। भारत ने शुक्रवार को पाक से कहा कि वह लाहौर में बुधवार से लापता दोनों भारतीय नागरिकों की जानकारी दे। इधर,आसिफ निजामी के बेटे आमिर निजामी ने भी केंद्र से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला
आसिफ निजामी और उनके भाई नाजिम निजामी धार्मिक यात्रा के लिए पाकिस्तान गए थे,लेकिन वहां पहुंचने के बाद से दोनों लापता हो गए। उधर, भारत के राजदूत ने विदेश मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई है। एैसा माना जा रहा है कि दोनों आईएसआई के राडार पर थे और उसी ने दोनों को उठवाया है।लेकिन इसके कारण क्या रहे यह अब तक साफ नहीं हो पाया है।
संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान में सूफियों को इस्लामी जिहादियों द्वारा निशाना बनाया जाता रहा है,यही उनके गायब होने की वजह हो सकता है।