नई दिल्ली, भारत के धुरंधर विकेटकीपर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को
दिल्ली के द्वारका इलाके के होटल में हुए आगजी की घटना में बाल-बाल बच गए। होटल में झारखण्ड राज्य की क्रिकेट टीम ठहरी हुई थी। धोनी भी उसी टीम के साथ थे। उन्हें और टीम के दूसरे खिलाडिय़ों को फायरकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इसमें किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ खिलाडिय़ों की स्पोर्टस किट के जल जाने की खबर है।
झारखंड की टीम विजय हजारे ट्रोफी का सेमीफाइनल मैच खेलने खातिर दिल्ली आई हुई है। मैच शुक्रवार को ही पालम मैदान में खेलना था,आगजनी के बाद मैच को शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है।
बाल-बाल बचे धोनी
