रीवा, बसामन मामा स्थित गौ-शाला में वृहद गौ-अभयारण्य का निर्माण किया जायेगा।
यह बात वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने लक्ष्मणबाग गौ-शाला में गौ-संवर्द्धन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
शुक्ल ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश के विभिन्न गौ-अभयारण्य की भांति ही बसामन मामा गौ-अभयारण्य की भी चर्चा की जायेगी। शुक्ल ने कहा कि अभयारण्य के निर्माण के साथ ही वहाँ गोबर और गो-मूत्र से बनाये जाने वाले उत्पादों के लिये मशीनें लगायी जायेंगी। उत्पादों की बिक्री आमदनी का जरिया बनेंगी। उद्योग मंत्री ने वर्तमान में बसामन मामा गौ-शाला को संचालित कर रहे गायत्री परिवार की प्रशंसा की।
बैठक में गौ-अभयारण्य के निर्माण के लिये भूमि आवंटन के मुद्दे पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि लगभग 37 एकड़ भूमि राजस्व विभाग से पशुपालन विभाग को हस्तान्तरित की जायेगी। अभयारण्य की निर्माण लागत एक करोड़ 60 लाख रूपये रहेगी। निर्माण कार्य जन-भागीदारी राशि से कराया जायेगा। बैठक में नगर पालिक निगम अध्यक्ष सतीश सोनी, जनपद अध्यक्ष के.पी. त्रिपाठी, कृषि उपज मण्डी समिति अध्यक्ष लल्लू कुशवाहा, लक्ष्मणबाग गौ-शाला समिति के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।