कर्ज माफी तो होगी पर बैंकों की नहीं किसानों की : फडनवीस

मुंबई,किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर पिछले कई दिनो से विधानसभा की कार्यवाही न चलने देने वाले विपक्ष पर मुख्यमंत्री देवेद फडऩवीस ने जोरदार पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि सररकार कर्ज माफी के खिलाफ नही है, लेकिन विपक्ष बैकों का घोटाला छुपाने के लिए कर्ज माफी की मांग कर रहा है। विपक्ष क्या इस बात की गारंटी देगा कि कर्ज माफी के बाद किसानों की आत्महत्या नहीं होगी उन्होंने कहा सरकार बैंक ों की नही किसानों की कर्ज माफी करेगी। सीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि केंद्र द्वारा वर्ष 2009 मे कर्ज माफी के बाद वर्ष 2017 तक लगभग 16 हजार कि सान आत्महत्या कर चुके है। उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों की कर्ज माफी पर 30 हजार,500 करोड का भार सरकारी खजाने पर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *