हेल्पेज इंडिया ने सिखाए वृद्वावस्था में सक्रिय रहने के गुर

इंदौर, हिन्दी भवन, में वृध्दावस्था में सक्रिय रहने केे उपाय पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला कलेक्टर पी. नरहरि द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरु की गई।
इस अवसर पर एएसपी प्रशांत चौबेे, हेंल्पेज इंडिया की मध्यप्रदेश
प्रमुख श्रीमती संस्कृति खरे, ज्ञानेन्द्र पुरोहित आनंद सोसायटी, मुकुंद कुलकर्णी, एवं नागरिक गण उपस्थित थे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए हेंल्पेज इंडिया की मध्यप्रदेश
प्रमुख श्रीमती संस्कृति खरे ने वृध्दजनों के उत्थान के क्षेत्र में किये
जा रहे कार्य की विस्तृत जानकारी दी तथा वृध्दावस्था में वृध्दजन किस तरह
अपना जीवन यापन में सक्रिय रहे, इस पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर
कलेक्टर पी.नरहरि ने कहा कि वृद्धजन हमारे देश के आधार स्तम्भ हैं
उन्होंने युवाओं से निवेदन है कि इनका सहयोग करें। वृद्धजनों के प्रति
संस्था द्वारा किया जा रहा यह कार्य अत्यंत प्रशंंसनीय है। हम सब युवाओं
को व अन्य सामाजिक संगठनों को भी इस कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिये। उन्होंने वृद्धजनों क्षमता के अनुसार उन्हें कार्य देकर व्यस्त रखें, ताकि वे अपना आप को असहाय महसूस न कर सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशांत चौबे एएसपी ने कहा कि वृद्धजन हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं तथा हमें सीखने की कला इन्हीं से प्राप्त होती है, जिससे भवि-ुनवजयय की ऊँचाई पाने में युवा सक्षम बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *