नरोत्तम ने 9 फरवरी को ही कर दिया था जीत का दावा

भोपाल,उत्तरप्रदेश में भाजपा की प्रचंड विजय का विश्लेषण लगातार हो रहा है। कानपुर क्षेत्र और बुन्देलखंड अंचल के जिलों की बात करें तो दस जिलों में भाजपा के सभी उम्मीदवार विजयी रहे। कुल 54 निर्वाचन क्षेत्रों में से 50 क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवारों ने शानदार विजय प्राप्त की। इस चुनाव में बसपा और सपा इन क्षेत्रों से लगभग गायब हो गई। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इन क्षेत्रों में धुआंधार प्रचार किया था। जिन 10 जिलों में सभी भाजपा उम्मीदवार जिते है।उनमें कानुपर देहात, औरेया, फरूखाबाद, फतेहपुर, जालौन, हमीरपुर, महौबा, बांदा,चित्रकूट और झांसी शामिल हैं। फतेहपुर में 6, फरूखाबाद, कानपुर देहात, झांसी और बांदा में 4-4, जालौन और औरेया में 3-3, महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट में 2-2
स्थान पर भाजपा ही जीती।
इसके अलावा कन्नौज में 3 में से 2, इटावा में 3 में से 2, हरदोई में 8 में से 7और उन्नाव में 6 में से 5 निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा ही जीती है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही डॉ. नरोत्तम मिश्रा
ने उत्तरप्रदेश के अन्य भाजपा नेताओं के साथ सभाएं सम्बोधित कीं। जिन मुद्दों को डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उठाया, उन पर व्यापक जन समर्थन मिला। विशेष रूप से सपा,बसपा और कांग्रेस के नेताओं पर कटाक्ष की उनकी शैली बहुत पसंद की गई। उदाहरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रेडियों पर मन की बात के संबंध में डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस को यह कहना कि आप कहते हैं तुम्हारा प्रधानमंत्री बच्चों से रेडियो पर मन की बात कहता है, मेरा कहना है हमारा प्रधानमंत्री करोड़ों बच्चों से मन की बात कहता है, लेकिन आपका प्रधानमंत्री तो दस साल तक एक ही बच्चे (राहुल) से मन की बात करते रहे, हमने कुछ कई का।’’ ऐसे जुमलों पर यूपी की जनता ने न सिर्फ ठहाके लगाए बल्कि भाजपा की नीतियों पर मोहर भी लगा दी।उरई में 9 फरवरी को जीत का भरोसा दिलाया था डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कानपुर क्षेत्र और बुन्देलखण्ड अंचल के 52 विधानसभा क्षेत्रों में से 80 फीसदी से ज्यादा स्थानों पर भाजपा काबिज होगी और उत्तरप्रदेश में सरकार बनेगी, यह बात डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने उरई की सभा में 9 फरवरी को कही थी। इसके बाद उरई में ही 19फरवरी को डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेते हुए अपना यह विश्वास दोहराया था। अगले दिन 20 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने उरई में विशाल जन सभा सम्बोधित की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *