उप्र: एक्जिट पोल के बाद सुरक्षा बढ़ी,सेना अलर्ट पर

लखनऊ, पांच राज्यों के एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद से शनिवार 11 मार्च का बेसब्री से इंतजार शुरु हो गया है। लेकिन उसके पहले शुक्रवार को राज्य क अधिकांश संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई जगहों पर पुलिस सतर्क पर है। जबकि पश्चिमी उप्र के मेरठ, और मुजफ्फरनगर में सेना को अलर्ट पर रखा गया ताकि कोई अनहोनी न होने पाए।
अब सबी नजर इसी पर टिकी हैं कि किस पार्टी को कितनी सीट मिलेंगी। सारे इंतजाम अब एहतियातन किए गए हैं,जिनमें सेना और अद्र्वसैनिक बलों का अलर्ट भी शामिल है।
गौरतलब है कि इस बार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा की कमान पुलिस और पीएसी को नहीं बल्कि के बजाय केंद्र के अद्र्वसैनिक बलों को दी गई थी। सूत्रों ने कहा कि मतगणना के ठीक बाद होली है। इस लिए भी तमाम एहतियात के उपाय किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *