दो अशासकीय संकल्प मंत्री के जवाब के बाद वापस

भोपाल,विधानसभा में आज सदस्यों ने दो अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किये। स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह के जवाब के बाद सदस्यों ने अशासकीय संकल्प
वापस ले लिये। विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं अन्य परीक्षाएँ प्रतिवर्ष मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होती हैं, जिसको दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं द्वारा व्यक्तित्व विकास एवं खेलकूद की समस्त गतिविधियाँ दिनांक 31 दिसम्बर के पश्चात आयोजित करना अनिवार्य रूप से प्रतिबंधित किया जाये&प्त39;&प्त39; का अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार को राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएँ 31 दिसम्बर से पहले करवाने के लिये पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के बाद बच्चों को खेलकूद और सामाजिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। मंत्री के जवाब के बाद विधायक ने संकल्प वापस ले लिया।विधायक सुखेन्द्र सिंह ने संकल्प प्रस्तुत किया कि यह सदन केन्द्र शासन से अनुरोध करता है कि रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना की जाये स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस संबंध में केन्द्र सरकार को पत्र के माध्यम से अवगत करवा दिया जायेगा। मंत्री के जवाब के बाद विधायक ने अशासकीय
संकल्प वापस ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *