लखनऊ, उप्र में सातवें और आखिरी चरण के लिए बुधवार को वोट डालने का कार्यक्रम परा हो गया। अब वोटों की गिनती का काम 11 मार्च को किया जाएगा। सातवें और आखिरी चरण में पूर्वांचल की 40 विधानसभा सीटों पर 60 फीसदी वोट डाले गए।
वहीं मणिपुर की 22 विधानसभा सीटों पर भी बुधवार का 3 बजे तक दूसरे चरण में वोट डाले गए। कुछ छोटी घटनाओं को छोडक़र मतदान शांतिपूर्ण रहा। जौनपुर में जफराबाद के भाजपा प्रत्याशी डॉ. हरेन्द्र सिंह सहित पांच लोग गिरफ्तार। किए गए उन पर आरोप था कि वह गाडिय़ों से वोटर ढो रहे हैं।इसी प्रकार वोट देने जा रही एक महिला की मौत हो गई। महिला का नाम नौसेरा बेगम बताया जा रहा है। नौसेरा अपने परिजनों के साथ मतदान करने गई थी और बूथ एजेंट से अपनी पर्ची बनवा रही थी। इसी दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और बेहोश होकर गिर पड़ी। उधर,मिर्जापुर के किसानों ने मतदान का बहिष्कार किया वह खेती के लिए सिंचाई और विकास की सुविधाएं न होने का कहते हुए बहिष्कार कर गए।