मुंबई, शिवसेना के विश्वनाथ महाडेश्वर को मुंबई के महापौर के लिए 160 से अधिक वोट मिले हैं। इस प्रकार वह अब नए महापौर होंगे। भाजपा ने उन्हेंं समर्थन दिया है। शिवसेना के पक्ष में कुल 171 पार्षदों ने मतदान किया।
पिछले माह बीएमसी की 227 सीटों के लिए चुनाव हुए जिसमें बीजेपी को 82 और शिवसेना ने 84 सीटें जीतीं। सीटों के बेहद कम अंतर को लेकर शिवसेना और बीजेपी में खींचतान चलती रही। जिस पर से आज जाके पर्दा हटा है।
विश्वनाथ महाडेश्वर मुंबई के महापौर निर्वाचित
