भोपाल,कोर्टयार्ड बाय मैरियट, भोपाल की लेडी एसोसिएट्स ने दिन भर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर वीमंस डे सेलीब्रेट किया। होटल ने महिलाओं के सम्मान में बी बोल्ड फॉर चेंज थीम पर यह दिवस मनाया जिसमें होटल के पुरूष सदस्यों ने महिलाओं के सम्मान में पिंक टाई व पॉकेट स्कवेयर पहना। वहीं लेडी मेम्बर्स को भी आज उनकी पसंद की ड्रेस पहनने की आजादी दी गई। लेडी एसोसिएट्स के दिन की शुरूआत उनके सम्मान में होटल के लोटस बालरूम में आयोजित लंच से हुई। लंच के उपरांत उन्हें महिलाओं पर केन्द्रित 45 मिनिट अवधि की डाक्यूमेंट्री दिखाई गई। शाम 4 बजे सभी लेडी एसोसिएट्स वन विहार स्थित बोट क्लब पहुंची जहां उनके लिए फ्री टू ड्रीम नामक गेम आयोजित की गई। इस एक्टिविटी में सभी मेम्बर्स ने एक कागज के टुकड़े पर अपने सपनों को लिखकर गुब्बारों पर चिपकाया और उन सपनों के पूरे होने की कामना के साथ उन्हें आकाश में उड़ा दिया। इसके बाद सभी ने बड़े तालाब की सैर क्रूज में बैठकर की। वहीं दूसरी ओर इस दिन होटल में आने वाली महिलाओं के लिए एक स्पेशल ब्रंच भी आयोजित किया गया जिसमें आने वाली महिला गेस्ट्स के लिए मेहंदी एक्सपर्ट्स द्वारा निशुल्क मेहंदी लगाई गई।