वाराणसी,उप्र में आखिरी दौर का वोट पडऩे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे वह वह पूर्वांचल के प्रसिद्व गढ़वा आश्रम और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत लालबहादुर शास्त्री के घर भी गलियों की खाक छानते हुए पहुंचे।
वह यहां कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। महादेव की नगरी के गढ़वा आश्रम में उन्हें रुद्राक्ष की माला भेंट स्वरूप दी गई।आश्रम में मोदी ने गाय को घास भी खिलाई और लोगों से चर्चा भी की रोहनिया में वह परिवर्तन संकल्प रैली संबोधित कर रहे हैं। उनकी शाम को एमजी विद्यापीठ में भी रैली का कार्यक्रम रखा गया है।मोदी रविवार को काशी विद्यापीठ में जनसभा संबोधित की थी,वह कह रह हैं कि बनारस में मिल रहा प्यार दिल्ली में काम करने की ताकत देगा।