बंगलुरू, भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच के तीसरे दिन एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 213 रन बना लिए हैं। इस प्रकार अब उसकी ऑस्ट्रेलिया पर 126 रनों की बढ़त हो गई है।
दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और आजिंक्य रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी कर भारत की स्थिति को मजबूत करने में मदद की।
पुजारा 79 रन पर नाट आऊट थे, रहाणे उनका साथ दे रहे थे। जबकि केएल राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए।