नई दिल्ली,कभी न भूल पाने वाला 26/11 का मुंबई का आतंकवादी हमला पाक के आतंकी गुट द्वारा ही किया गया था।
यह बात पाकिस्तान के ही पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी की ओर से बताई गई है,इस प्रकार पाकिस्तान फिर से दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। क्योंकि यह बयान पाक के पूर्व रक्षा मामलों से जुड़े अधिकारी का है,लिहाजा खासा महत्वपूर्ण भी है।
दुर्रानी 19 वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने आए हैं,
उन्होंने कहा, मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमले को पाकिस्तान में स्थित एक आतंकवादी संगठन ने ही अंजाम दिया था। यह आतंकवादी हमला सीमा पार कर किया गया था।