अभय दरे अब बिना अधिकारों के महापौर

भोपाल,अक्सर विवादों में रहने वाले सागर के अपने ही महापौर अभय दरे से सरकार ने सारे अधिकार छीन लिए हैं। जिसके बाद अब उनका पद से हटना तय माना जा रहा है। उन पर ठेकेदार से रिश्वत मांगे जान का ऑडियो टेप जांच के बाद सही पाए जाने स यह कहर बरपा है।
सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में ही उनके वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार छीने हैं.
इतना ही नहीं सरकार ने इस मामले को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को आगे की जांच करने के लिए सौंप दिया है।
गौरतलब है ठेकेदार से कमीशन मांगे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर जो ऑडियो आया था,उसकी जांच आईएएस अधिकारी विवेक अग्रवाल ने की है।
दरे करीब ढाई साल पहले भाजपा के टिकट पर महापौर चुने गए थे। ठेकेदार से कमीशन मांगने का मामला तूल पकडऩे पर महापौर उसे फर्जी बता रहे थे। सोशल मीडिया पर इसके वायरल होने से बात बिगड़ गई। जिसके बाद भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद नगरीय प्रशासन आयुक्त विवेक अग्रवाल ने जांच कर इसे सही पाने पर उनके प्रशासनिक अधिकार छीनने की सिफारिश की थी,जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *