वॉशिंगटन, अमेरिकी प्रशासन ने भारत को भरोसा दिलाया है कि एच-1बी वीजा नियमों को वह कड़ा करने नहीं जा रहा है,क्योंकि यह काम उसकी प्राथमिकता में शामिल नहीं है। इसी बीच अमेरिका ने एच-1 बी वीजा की प्रीमियम प्रॉसेसिंग सस्पेंड कर दी है। जिससे फिलहाल याचिकाकर्ता आई-907 फॉर्म नहीं भर पाएंगे।
3 अप्रैल, 2017 से यूएससीआईएस ने सभी एच-1बी वीजा की प्रीमियम प्रॉसेसिंग
सस्पेंड कर दी जा रही,निलंबन 6 महीने का है। इधर,विदेश सचिव एस. जयशंकर के साथ एच-1 बी वीजा पर ट्रंप प्रशासन से चर्चा करने पहुंचीं रीता का कहना था कि भारत ने अमेरिका के साथ पूरी ताकत से मुद्दा उठाया है।जयशंकर ने कहा, यदि ट्रंप प्रशासन अमेरिकी कंपनियों को वापस स्वदेश लाना चाहता है, तो उसे अपनी इकॉनमी को प्रतिस्पर्धी बनाना होगा।