जबलपुर, इस साल होलिकाष्टक रविवार 5 मार्च से शुरू हो रहे हैं,जो 12 मार्च तक रहेंगे। लेकिन इन आठ दिनों में भी शहनाई सुनाई देंगी। इसके बाद जब 14 मार्च को सूर्योदय से खरमास शुरू होंगे, तब मांगलिक कार्यों, गृह प्रवेश ,मुंडन संस्कार आदि पर रोक लग जाएगी।
इस तरह के मुहूर्त सालों बाद आते हैं।
इस बार होलिकाष्टक में शादियों के मुहूर्त हैं,क्योंकि सूर्य कुम्भ राशि में जो है। होलकाष्टक के बीच विवाह के मुहूर्त 5, 6 और 13 मार्च को रहेंगे. उधर,14 मार्च से सूर्य का प्रवेश मीन राशि में होगा। जब तक सूर्य मीन में रहेंगे तब तक विवाह नहीं होंगे। सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने पर 16 अप्रैल से फि र शहनाईयों गूंजना शुरू हो जाएगी. जो जून तक ढाई महीने बजती रहेंगी। 2 जुलाई को भड़ली नवमीं हैं. इस दिन बिना मुहूर्त देखे ही विवाह रचाए जाते हैं. 1 व 2 जुलाई को लगन हैं. 4 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद चार माह मांगलिक कार्य बंद रहेंगे.