भोपाल,कुसुम मालपानी हायरसेकेंडरी स्कल के छात्र शुक्रवारन को विधानसभा का भ्रमण करने आए। जहां उन्होंने विधानसभा भवन का भ्रमण कर अध्यक्ष सीताशरण शर्मा से भेंट की। जहाँ विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें जीवन में अच्छे काम कर आगे बढ़ने के लिए काम करने को कहा.गौरतलब है अक्सर स्कूली बच्चे छात्र जीवन में संसदीय कार्यों को जानने और समझने की दृष्टि से विधानसभा के शैक्षणिक भ्रमण पर आते है.
स्कूली बच्चों का VS भ्रमण
