बीकानेर, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टाऊन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक और जीप की आमने-सामने से हुई भिडंत में 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं।
लखूवाली गांव से कुछ लोग सुबह दस बजे जीप से हनुमानगढ़ जा रहे थे तभी हनुमानगढ़-रावतसर मार्ग पर नौरंगदेसर गांव के पास सामन से आ रहे ट्रक की जीप से भिडंत हो गई। आमने सामने की इस टक्कर से 11 लोगों की मौत हो गई. करीब चार-पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच कर रही है.