नई दिल्ली, फेसबुक पर खाने की गुणवत्ता को लेकर वीडियो के जरिए शिकायत कर चुके अद्र्वसैनिक बल बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव का अब नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर ही बीएसएफ में जवानों को मिलने वाले खाने का वीडियो पोस्ट किया था। क्योंकि पीएम भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना चाहते हैं। अब तेज बहादुर का कहना है कि उसे मानसिक दृष्टि से प्रताडि़त करा जा रहा है।
उनका कहना है कि 10 जनवरी 2017 से उनका मोबाइल जमा किया जा चुका है। उसका कहना है,उसके अकाउंट से कुछ छेडख़ानी कर पाकिस्तान में उसके कुछ दोस्त बताए जा रहे हैं,जो सरासर गलत है,यादव ने इसी झूठी अफवाह करार देते हुए उस पर भरोसा नहीं करने की लोगों से अपील की है। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर यह जानने की कोशिश की है कि उनके साथ एैसा क्यों हो रहा है। जबकि वह खुद एैसा इस लिए कर रहे हैं,क्योंकि प्रधानमंत्री खुद चाहते हैं कि देश से भ्रष्टाचार खत्म हो जाए। तो फिर मुझे भ्रष्टाचार दिखाने का क्या यही न्याय मिला है। गौरतलब है तेजबहादुर के खिलाफ अभी जांच चल रही है,जो जल्द पूरी हो जाएगी।