गौर ने कहा जबाव वास्तविकता पर हों

भोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर शुक्रवार बको भी विधानसभा में तीखे तेवर के साथ दिखाई दिए। उन्होंने मंत्री अर्चना चिटनिस से कहा कि वो श्योपुर जिले में कुपोषण से होने वाली बच्चों की मौतों के बारे में वास्तविकता पर आधारित जानकारी ही सदन में दे।
ये वाक्या प्रश्रकाल के दौरान हुआ। गौर ने श्योपुर में कुपोषण से हुई मौतों का मामला उठाते हुए कहा उन्होंने 2015 और 2016 में श्योपुर में कुपोषण से मरने वाले बच्चों की संख्या पूछी है,जबकि विभाग ऐसी मौतों से इंकार कर रहा है. गौर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी 116 मौतें बताईं हैं, उच्च न्यायालय ने भी सरकार को निर्देश दिए हैं कि कुपोषण से किसी बच्चे की मौत नहीं हो, दोनों विभागों में क्या कोई तालमेल नहीं है.
इस पर मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि विभाग ने कुपोषण को चुनौती के रूप में लेते हुए पूरे प्रदेश में बच्चों के लिए विशेष वजन अभियान चलाया है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के स्थान पर अधिकारियों से बच्चों का वजन करवाया गया है.
श्योपुर के मामले में श्रीमती चिटनिस ने प्रश्नकर्ता विधायक श्री गौर को दोबारा जांच कराने का आश्वासन दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *