कोझिकोड,मध्यप्रदेश के उज्जैन में काम कर रहे आरएसएस नेता कुंदन चंद्रावत के बयान पर बवाल थम नहीं रहा है। संघ बयान से किनारा कर चुका है,खुद चंद्रावत पलट चुके हैं। लेकिन अब बारी केरल की थी, वहां सीपीएम और भाजपा के बीच की तल्खी गुरुवार सबेरे हिंसा में बदल गई है। कोझिकोड के नदापुरम में जहां आरएसएस का कार्यालय है ,उसके समीप देसी बम से हमला किया गया है।
जिसमें भाजपा के चार कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। यह हमला चंद्रावत द्वारा केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का सिर कलम कर लाने वाले को एक करोड़ का इनाम देने की घोषणा के एक दिन बाद किया गया है।
फिलहाल पुलिस ने सारा इलाका घेर लिया है। किसी को भी उधर,आने नहीं दिया जा रहा और बमबारी करने वालों की तलाश तेज कर दी गई है।
केरल में RSS दफ्तर पर बमबारी,4 भाजपा कार्यकर्ता लहुलुहान
