नई दिल्ली,रेलवे में रिजर्वेशन वाले टिकटों की बुकिंग पर आधार नंबर अनिवार्य किया जा रहा है। इससे दलालों द्वारा बड़ी संख्या में टिकटों को ब्लाक करने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सकेगा। इससे फर्जी बुकिंग और किसी और के टिकट पर यात्रा करने की शिकायतों से भी निपटा जा सकेगा।
गौरतलब है वरिष्ठ नागरिकों को टिकट आरक्षण में छूट के लिए एक अप्रैल से आधार नंबर अनिवार्य किया जा चुका है। हालांकि यह व्यवस्था तीन महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर ही शुरू की गई है।
इधर,रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नया बिजनेस प्लान 2017-18 जारी किया है जिसके अनुसार रेलवे देश भर में 6000 प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें और 1000 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें लगाकर कैशलेश टिकटिंग शुरू करगा।
इस बीच रेलवे सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है. जिससे दलाल एक साथ बड़ी बुकिंग नहीं कर पाएंगे। रेलवे नई पर्यटक रेलगाडिय़ां भी शुरू करने जा रहा है जो हिल स्टेशनों को जोड़ेंगी.
जबकि यात्रा संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करने की समग्र ऐप भी शुरू की जाएगी।