नई दिल्ली, दिल्ली के रामजस कॉलेज में हिंसा के बाद मारपीट और तोडफ़ोड़ के आरोप में एबीवीपी ने अपने दो सदस्यों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. उन दोनों पर आईसा के छात्रों के साथ मार -पीट का आरोप था। इनमें से एक वेंकटेश्वर कॉलेज का छात्रसंघ अध्यक्ष है. दोनों को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था.
माना जा रहा है कि एबीवीपी ने यह ऐक्शन अपनी लगातार बिगड़ती छवि के मद्देनजर उठाया है. सूत्रों ने कहा कि अब दूसरे सदस्यों से कहा गया है कि वे हिंसा या मारपीट से दूर रहें।
उधर, रामजस कॉलेज में मारपीट के लिए एबीवीपी के खिलाफ अभियान चलाने वालीं गुरमेहर कौर को रेप और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यौन उत्पीडऩ, धमकाने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.